Saturday, February 21, 2015

एक पंडित के पास एक तोता था

एक पंडित के पास एक तोता था। वह रोज एक आदमी को देखता और बोलता- ओए कुत्ते!
एक दिन उस आदमी ने पंडित से तोते की शिकायत कर दी। पंडित ने तोते को बहुत मारा।
अगले दिन जब तोते करीब से गुजरा तो तोता कुछ नहीं बोला। थोड़ा आगे जाकर आदमी ने मुड़कर देखा तो तोता हंसते हुए बोला-'समझ तो तू गया ही होगा।'

No comments:

Post a Comment