Saturday, February 21, 2015

हिन्दी चुटकुले

एक भक्त > बाबा जी मैँ काफी परेशान रहता हूँ कुछ निजात पाने का उपाय बताये
निरमल बाबा > बालक तूने कभी फेसबुक लोगिन किया ?
भक्त > प्रतिदिन करता हूँ बाबा !
निरमल बाबा > कभी " हंसो हँसाओ
हिन्दी चुटकुले " की पोस्ट को पढा?
भक्त > जी बाबा पर सिर्फ लाइक करके छोड देता हूँ !
निरमल बाबा > बस तू यही गलती करता है जो कि तू कमेँट नहीँ करता
आज से ही " हंसो हँसाओ 
हिन्दी चुटकुले " के पोस्ट पर कमेँट करना और शेयर करना शुरू कर, किरपा आनी शुरू हो जायेगी ...

No comments:

Post a Comment